बिहार में कोरोना का दंश : आंकड़ा पहुंचा 8690, पटना में मिले 2290 तो गया में 700 के पार, रिकवरी रेट भी घटा

पटना। पूरे बिहार में कोरोना बेकाबू हो गई है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और बढ़ते मौतों के आंकड़ों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। कई निजी अस्पतालों ने आॅक्सीजन के अभाव में इलाज बंद है। जिससे राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाने समेत कई बड़े निर्णय लिए हैं। बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ा है। शनिवार को जहां कोरोना के 7870 मामले सामने आया था, वहीं आज रविवार को एक बार फिर कोरोना ने लंबा छलांग लगाया है और आंकड़ा 8690 पर पहुंच गया है। जिससे शासन-प्रशासन समेत आम लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 8690 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो जहां शनिवार को यहां 1898 मामले सामने आए थे, वहीं आज 2290 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 376, बेगूसराय में 237, सारण में 383, सहरसा में 219, शेखपुरा 81, वैशाली 171, प. चंपारण में 237, पूर्वी चंपारण 246, जहानाबाद 197, लखीसराय 75, मुजफ्फरपुर 235, नालंदा 167, नवादा 122, मुंगेर 230, समस्तीपुर 128, भोजपुर 130, दरभंगा 59, औरंगाबाद 353, अरवल 77, गया में 753, सुपौल 80, सीवान 248, पूर्णिया 198, रोहतास में 184 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 44,700 हो गए हैं। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 100604 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,77,667 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 85.67 हो गया है।