बिहार में फिर जानलेवा हुआ कोरोना : पटना एम्‍स इलाजरत तीन मरीजों की गई जान, तीन माह के मासूम ने भी तोडा दम

  • पटना में 202 मरीजों के साथ राज्यभर मे मिले 460 संक्रमित मरीज़

पटना। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे जानलेवा होता जा रहा है। गुरुवार की रात से शुक्रवार दोपहर के बीच एम्स पटना में संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक तीन माह का बच्चा और दूसरा 30 वर्ष का युवक था, जबकि तीसरी 60 वर्ष की महिला थीं। तीनों सांस लेने में शिकायत पर भर्ती कराए गए थे। उन्हें कोरोना के अतिरिक्त दूसरी गंभीर बीमारी नहीं थी। एम्स में एक जून से अब तक कोरोना से सात की मौत हो चुकी हैं। इससे पहले चार जुलाई को मुजफ्फरपुर के चार वर्षीय बच्चे की मौत हुई थी। पीएमसीएच में आठ की मौत हो चुकी है। वही एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर निवासी 30 वर्षीय युवक 18 जून से भर्ती था। वहीं मुजफ्फरपुर के तीन माह के बच्चे को 12 जुलाई को भर्ती कराया गया था। सुपौल की 60 वर्षीय महिला 11 जुलाई से भर्ती थीं। शुक्रवार को दो नए संक्रमितों को भर्ती और एक को डिस्चार्ज किया गया है। 11 संक्रमित भर्ती हैं, इनमें से छह पटना, तीन नालंदा और एक-एक भोजपुर व लखीसराय के हैं।
राजधानी पटना में शुक्रवार को पटना में 202 जबकि पूरे राज्य में 460 कोरोना संक्रमित मिले। गुरुवार को पटना में कोरोना के 178 मामले सामने आए थे। शुकवार को संक्रमण से एक और मौत हुई है। राज्य में अब सक्रिय मामले 2640 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पटना जिला में मिल रहे संक्रमितों में से अधिसंख्य में वायरस लोड यानी सीटी वैल्यू 15 से 17 के बीच है। यही कारण है कि संक्रमितों में से करीब 15 प्रतिशत एंटीजन रैपिड किट में पाजिटिव आ रहे हैं। हर दिन करीब 50 प्रतिशत संक्रमित निजी जांच केंद्रों से सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 178 संक्रमितों में से 22 और शुक्रवार को 202 संक्रमितों में से 31 रैपिड किट से पाजिटिव मिले हैं।

About Post Author

You may have missed