December 10, 2025

ख्याली पुलाव पका रही है जदयू, विजय सिन्हा बोले- पहले बिहार में अकेले जीत हासिल करे फिर यूपी की सोचे

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते भाजपा ने तंज कसा है। बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि 26 दलों के विपक्षी गठबंधन को भ्रमित करने की योजना का यह हिस्सा है। आगे उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने देखा है कि किस प्रकार विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार बने नीतीश कुमार को बंगलौर की दूसरी बैठक में ही कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर दिया और इन्हें कोई महत्व नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा की पटना से बंगलौर तक की दूसरी बैठक में इन्हें संयोजक बनाने की चर्चा हो रही थी परंतु वह नहीं हुआ। अब JDU द्वारा इनकी हैसियत और महत्व बढ़ाने के लिये यह प्रचार किया जा रहा है। आगे सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2022 के यूपी चुनाव में एक-आध जगह को छोडकर बाकी जगह JDU की सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई थी। यदि युपी की जनता इनको इतना चाहती थी तो धनंजय सिंह के जैसे बाहुबली नेता क्यों चुनाव हार गये। जाति के आधार पर JDU युपी में प्रवेश करना चाहती है। पर इन्हें पता होना चाहिये कि इनकी जाति भी बढचढ कर यूपी में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे BJP को ही वोट देती है। वही उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अकेले दम पर चुनाव नहीं जीतने वाली पार्टी JDU ख्याली पुलाव पका रही है। चुनाव जीतने के लिये इनको कभी भाजपा तो कभी RJD का ही सहारा चाहिये। सिद्धांत की तिलांजलि देकर जदयू एवं इनके नेता आज अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के संकट में है। सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद प्राप्त करने के लिये बैचेन RJD के लिये यह झुठा प्रचार मरहम व आशा के रुप में प्राप्त किया जा रहा है। अंदर से परेशान JDU इसी प्रचार में लग गयी है कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को गद्दी सौप देंगे। लेकिन, भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता जानते हैं कि ये बिहार से भी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने वाले है। 18 वर्षो से विधान परिषद का सदस्य रहकर पिछले दरवाजे से शासन करना इनकी आदत हो गयी है। लोकसभा चुनाव में बिहार में JDU की भारी हार होगी। फिर महागठबंधन के नाम पर महाठगबन्धन की सरकार को भी गद्दी छोड़ना पड़ेगा।

You may have missed