पटना विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित, 40 विद्यार्थी टॉपर, राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल

पटना। पीयू ने शनिवार को अपने दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022-24 के पीजी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। यह कार्यक्रम पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। समारोह में 40 टॉपर विद्यार्थियों को राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उपस्थित थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए। समारोह को औपचारिक और गरिमामयी बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए थे। सुबह 7:30 बजे से विद्यार्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई थी, जबकि 8:30 बजे के बाद किसी को भी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
विद्यार्थियों ने पारंपरिक पोशाक में दिखाई भागीदारी
इस आयोजन में सभी विद्यार्थी पारंपरिक पोशाक में पहुंचे, जिससे माहौल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और अनुशासित नजर आया। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर उपलब्धि की खुशी साफ झलक रही थी। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की।
ह्यूमैनिटीज विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
ह्यूमैनिटीज संकाय में कई विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। संतोष कुमार ने हिंदी, प्राची पंकज ने अंग्रेजी, रितु कश्यप ने संस्कृत, अविनाश कुमार मंडल ने मैथिली और फुलता बर्मन ने बंगाली में टॉप किया। इसके अतिरिक्त मोहम्मद कबातुल्लाह ने अरबी, मोहम्मद इरफान ने उर्दू, बुशरा इमाम ने दर्शनशास्त्र, वंदना कुमारी ने संगीत और प्रिंसमिता रे ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में पहला स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान संकाय में छात्राओं की उल्लेखनीय सफलता
विज्ञान विषयों में भी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अमीषा ने फिजिक्स, कुमारी निशा ने केमिस्ट्री, शिवानी रानी ने जूलॉजी, शताक्षी प्रखर ने बॉटनी, और प्रिया रंजन ने बायोकेमेस्ट्री में टॉप किया। वहीं, रवि यादव को बायोटेक्नोलॉजी, मृणाल राज को पर्यावरण विज्ञान और सलोनी कुमारी को एमसीए में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
सामाजिक विज्ञान में भी रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
सामाजिक विज्ञान संकाय में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। काजल कुमारी ने इतिहास, आयुष रंजन ने राजनीति विज्ञान, अनीता कुमारी ने गृह विज्ञान और सुष्मिता भारद्वाज ने प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। समाजशास्त्र में सदाफ नेशार, अर्थशास्त्र में शिल्पी कुमारी, भूगोल में प्रज्ञा श्री और ग्रामीण अध्ययन में मोहम्मद अमजद आलम टॉपर रहे।
मनोविज्ञान में दो छात्राओं का संयुक्त स्थान
मनोविज्ञान विषय में इस बार प्रिया ठाकुर और अंजलि चौधरी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया और दोनों को ही गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त महिला अध्ययन में फातमा नाज, सामाजिक कार्य में नीलम कुमारी तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में संदीप कुमार को भी मेडल प्रदान किया गया।
उपलब्धियों से भरा रहा समारोह
यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों, उनके परिवारों और शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण था। राज्यपाल के हाथों सम्मानित होना हर विद्यार्थी के लिए एक खास उपलब्धि रही। पटना विश्वविद्यालय का यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और विद्यार्थियों के समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आया।
