November 20, 2025

सीएम नीतीश ने ललन सिंह के साथ 1 घंटे तक की बातचीत, दिल्ली में लगे नए पोस्टर में जदयू अध्यक्ष की हुई वापसी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उनसे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुलाकात की। दोनों के बीच एक घंटे तक लंबी बातचीत चली। इस बीच सियासी अटकलों का दौर भी जारी रहा। ललन सिंह जहां गुरुवार सुबह तक जदयू के पोस्टरों से गायब थे, वहीं शाम होते तक उनकी तस्वीरें भी पोस्टर में दिखने लगी। बीते कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे की खबरें चल रही हैं। बीजेपी नेताओं का मानना है कि ललन सिंह किसी भी वक्त जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं और नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं। हालांकि, गुरुवार को इस अटकलबाजी पर नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया। वहीं, ललन सिंह भी मीडिया पर गुस्सा हो गए। ललन सिंह ने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही जदयू के सुप्रीम लीडर हैं और जदयू में सबकुछ ठीक है। हालांकि, इस दौरान लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर जब सबकुछ ठीक है तो ललन सिंह की तस्वीरें जदयू के पोस्टर से क्यों गायब है? तो शाम होते-होते इस कंफ्यूजन से भी पर्दा उठ गया। इधर, नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात हो रही थी और उधर जदयू के दफ्तर में नए पोस्टर आ गए। पोस्टर में ललन सिंह फिर दिखने लगे। ऐसे में अब लग रहा है कि जदयू में सियासी उथल-पुथल पर कुछ हद तक विराम लगेगा। हालांकि, जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी रणनीति फाइनल की जाएगी।

 

 

You may have missed