बीएसएससी सीजीएल परिणाम जारी होने के साथ शुरू हुआ विवाद, अभ्यर्थियों ने लगाया धांधली का आरोप
पटना। बीएसएससी सीजीएल 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। हालांकि, परिणाम आने के बाद से ही स्टूडेंट नेता दिलीप कुमार ने रिजल्ट में पारदर्शिता नहीं बरतने व धांधली करने का आरोप लगाया है। स्टूडेंट नेता का कहना है कि आयोग को क्वेश्चन का आंसर, OMR की कार्बन कॉपी, किस अभ्यर्थी को कितने अंक आए यह सब जारी करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर आयोग इसे जारी नहीं करता है तो एक बड़ा आंदोलन करेंगे। छात्र नेता दिलीप ने कहा कि करीब 9 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी को जानने का यह हक है कितना अंक आया है। लेकिन जब तक आयोग द्वारा इसमें पारदर्शिता नहीं आएगा तब तक आयोग पर उंगली उठाते रहेंगे। बता दे की BSSC ने 23 दिसंबर को प्रथम पाली में आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई थी। क्योंकि 23 दिसंबर को प्रथम पाली में हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र इंटरनेट पर सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर वायरल होने लगा था। जिसके बाद आयोग की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर परीक्षा रद्द की गई थी। जिसमें यह कहा गया था कि पहली पाली की परीक्षा 5 मार्च 2023 को दुबारा आयोजित की जाएगी।
दुबारा 5 मार्च को हुई थी प्रथम पाली की परीक्षा
आयोग ने नोटिस जारी कर बताया है कि प्रथम पाली में जो परीक्षा रद्द कर दी गई थी, उसे अब दोबारा 5 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं और तमाम तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


