October 29, 2025

मोतिहारी में बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- स्कूल में निरीक्षण करने कोई आए तो बंधक बना ले, हम देख लेंगे

मोतिहारी। मोतिहारी में बीजेपी विधायक सुनील मणि तिवारी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही आदेश चलेगा, ना की केके पाठक का। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी स्कूल की जांच करने आए तो उसे बंधक बनाकर मुझे फोन करें। फिर मैं आकर उनसे पूछूंगा कि जब स्कूल में बच्चा है ही नहीं तो किस चीज की जांच करने आए हैं या पैसे की उगाही करने पहुंचे हैं। विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि मैंने अपने विधानसभा के सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी को फोन कर कह दिया है कि आप अपने किसी भी अधिकारी को स्कूल जांच करने के लिए मत भेजिए। 29 मई को भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 350 बच्चे बेहोश हो गए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बाद स्कूलों में छुट्‌टी का आदेश जारी किया था। शाम तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया कि बच्चों की छुट्‌टी है, लेकिन टीचर्स को आना पड़ेगा। विधायक जी से इसी पर सवाल किया गया। जिस पर वे भड़क गए। केके पाठक ने आदेश में कहा है कि सभी निरीक्षी पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि निरीक्षण के लिए आवंटित विद्यालयों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। केके पाठक के द्वारा सभी निरीक्षण करने वाले कर्मी को 15-15 विद्यालयों का निरीक्षण करने का सख्त निर्देश वीसी में दिया गया है। शत-प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों का दिनांक 30 मई से एक सप्ताह तक वेतन की कटौती की होगी। जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। इधर, इस गर्मी में शिक्षक की ड्यूटी लगा कर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव IAS केके पाठक खुद लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। सरकार के पास अपनी लंबी छुट्टी का आवेदन भेज दिया है। सरकार के विश्वस्त सूत्रों की माने तो केके पाठक 3 से 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे। उनके अचानक छुट्टी पर जाने के फैसले को स्कूलों में टाइमिंग विवाद और शिक्षकों की छुट्टी से जोड़ा जा रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस केके पाठक ने जब से यह कुर्सी संभाली है, वो लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश केके पाठक से नाराज हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 8 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। सीएम के आदेश के बाद मुख्य सचिव ने सीधा डीएम को लेटर लिख दिया। आईएएस केके पाठक को साइड लाइन करते हुए डीएम को पत्र लिखा गया। कई जिलों के डीएम ने छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया तो कई डीएम ने आदेश नहीं निकाला। इसी बीच केके पाठक ने आदेश को संशोधित कर शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी। भारी गर्मी में शिक्षक स्कूल आ रहें हैं। सीएम सचिवालय के सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में सीएम नीतीश, केके पाठक से बेहद नाराज हैं। इसी बीच केके पाठक ने इएल लीव के लिए आवेदन दे दिया है। बिहार में बुधवार को सुबह से शाम तक आग बरसाने वाली गर्मी पड़ी। 19 जिलों में जानलेवा लू चली। 350 से अधिक स्कूली बच्चे बेहोश हुए। कई शिक्षक बीमार हुए। इस भयावह हालात में भी जब शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद नहीं किया। सिर्फ टाइमिंग बदली। इस पर गवर्नर और सीएम ने हस्तक्षेप किया। जिसके बाद सभी सरकारी-निजी स्कूल व कोचिंग में 30 मई से 8 जून तक शिक्षण कार्य को बंद किया गया। बच्चे नहीं आएंगे। स्कूलों में शिक्षकों के आने की बात है।

You may have missed