November 16, 2025

बेगूसराय में भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष व ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, खाने के बाद निकले थे टहलने, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

बेगूसराय। चकिया क्षेत्र के सिमरिया गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों ने भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष सह ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि बीती रात जिला अध्यक्ष खाना खाने के बाद काली मंदिर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान हथियार से लैस एक दर्जन अपराधी वहां पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिला अध्यक्ष को 8 गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

मृतक की पहचान सिमरिया वार्ड- 2 के अरविंद सिंह के बेटे नीरज कुमार (29) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि नीरज छह माह पहले ही बैंक की नौकरी छोड़ कर ठेकेदारी में उतरा था। परिजनों ने बताया कि उसे नालंदा विश्वविद्यालय में भवन निर्माण कार्य व बेगूसराय में पुल निर्माण का टेंडर मिला था। दोनों जगहों पर काम चल रहा था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। फिर भी किसने और क्यों उसकी हत्या की, यह जांच का विषय है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

भारत रक्षा मंच व भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करे।

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने नीरज को जिस तरह से गोलियों से भूना है, प्रतीत होता है कि इसमें पेशेवर शूटर की मदद ली गई हो। इस मामले में किसी बड़े शख्स का भी हाथ हो सकता है। पुलिस इसकी जांच करे।

You may have missed