मंदिरी नाले के निर्माण से वार्ड 26 एवं 27 की जनता मुख्य रूप से होगी लाभान्वित : मंत्री

- भाजपा पटना महानगर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
पटना। बांकीपुर विधायक सह पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर के साथ शास्त्रीनगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में पौधा लगाकर भारतीय जनसंघ और वर्तमान स्वरूप में भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म जयंती मनाया। इसके साथ ही मंत्री ने गौतम बुद्ध मंडल अंतर्गत श्रीकृष्ण नगर पार्क में भी वृक्षारोपण किया। भाजपा महानगर मंडल स्तर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़-पौधे लगाने का काम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम कर रही है और इसी कड़ी में आज तीन अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंत्री नितिन नवीन ने इस अवसर मंदिरी नाले को ढ़ककर पक्की सड़क के निर्माण योजना की स्वीकृति के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्माण से मुख्य रूप से वार्ड 26 एवं 27 की जनता लाभान्वित होगी। जो लोग पहले तंग गलियों में रहते थे, वे अब मुख्य सड़क से जुड़ेंगे और निश्चित तौर पर यहां रहने वालों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। इसके साथ ही ट्रैफिक की दृष्टि से बेली रोड को अशोक राजपथ से जोड़ने वाली ये सड़क लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की सहूलियत के साथ ही ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने वाला साबित होगा।
उनके साथ जिलाध्यक्ष अभिषेक, नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयोजक प्रभाकर मिश्र, महानगर प्रवक्ता शैलेश महाजन, जयराज निषाद, सोनी सुन्दरका, स्थानीय वार्ड पार्षद रजनीकांत, लालबाबू, अर्जुन महतो के अलावे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।