बैरिया में साजिश के तहत दोहरे हत्याकांड को दिया गया अंजाम : बीजेपीपी
पटना। भारतीय जनपरिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को बैरिया गांव पहुंचे और मृतक पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी के दरवाजे पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से बात की। गोलाबारी में घायल मृतक के भाई रामनरेश सहनी से घटना की जानकारी ली। बीजेपीपी नेता ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या व तीसरे भाई को गोली मारकर जख्मी करना सिर्फ मछली विवाद नहीं है। यह सोची समझी साजिश के तहत कांड को पुलिस की मदद से अंजाम दिया गया है। इस कांड में थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की होती तो इतना बड़ा हत्याकांड नहीं होता।
श्री माली ने बताया कि थानाध्यक्ष को सिर्फ सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा, उनके ऊपर 302 का मुकदमा भी दायर होना चाहिए। उन्होंने मुकदमे का स्पीडी ट्रायल कराकर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश राम रमैया, बालक नाथ साहनी, दिनेश रावत, गणेश रावत, राजू पासवान समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।


