January 30, 2026

लालू को भुगतना ही होगा करनी का फल : प्रभाकर मिश्र

  • लालू ने अपने परिजनों को भी बनाया अपने पाप का भागीदार

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लालू को अपनी करनी का फल भुगतना ही होगा। लालू ने अपने पावर का हमेशा ग़लत इस्तेमाल किया व भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया। मिश्र ने आज यहां कहा कि सभी को अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल मिलता है। लालू प्रसाद को भी उनकी करनी का फल मिल रहा है। मिश्र ने आगे कहा कि ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद ईडी को सहयोग नहीं कर रहे, इससे साफ है कि दाल में काला है। अगर इस मामले लालू ने कोई गुनाह नहीं किया तो ईडी के सवालों का सीधा जवाब देना चाहिए। लेकिन, लालू ऐसा नहीं कर रहे, तो जाहिर है कि लालू इस स्कैम में पूरी तरह लिप्त हैं। मिश्र ने आगे कहा कि असल में पूरा ‘घमंडिया’ गठबंधन ही भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। बिहार में ‘घमंडिया’ गठबंधन के नेता की ईडी के सामने पेशी हुई। वहीं, झारखंड में ‘घमंडिया’  गठबंधन के एक नेता ईडी के डर से छिपे फिर रहे हैं।

You may have missed