बिहार को अपमानित करना अपना अधिकार समझती है कांग्रेस : प्रभाकर मिश्र

- ‘बी’ से बीड़ी और ‘बी’ से बिहार कहकर क्या जताना चाहती है कांग्रेस
- ‘बी’ से बिहार और ‘बी’ से ‘बुद्धिमान’ और ‘बौद्धिकता’ भी होता है
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर केरल कांग्रेस के पोस्ट, जिसमें बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से की गयी है, पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों के दिमाग में बीड़ी और सिगरेट का धुआं भरा है, इसलिए बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से करते हैं। ये लोग बिहार को अपमानित करना अपना अधिकार समझते हैं। अपने प्रदेश का अपमान बिहार के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस का दिमाग बीड़ी के ऊपर जा ही नहीं सकता। इसलिए उसके लोग ‘बी’ से बिहार और ‘बी’ से बीड़ी बता रहे हैं, जबकि ‘बी’ से बिहार और ‘बी’ से ‘बुद्धिमान’ और ‘बौद्धिकता’ भी होता है। श्री मिश्र ने कहा कि कांग्रेस के युवराज बिहार की धरती पर पैर रखने लायक नहीं हैं, वे बिहार में अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए यात्रा करते हैं और बिहार को अपमानित करनेवाले लोगों को आमंत्रित करते हैं। जंगल राज के युवराज के बारे में तो कुछ कहना ही बेकार है, इन्हें बिहार और बिहारियों का अपमान देखने में मज़ा आता है। बिहार की जनता सब कुछ देख रही है। इसका जवाब बिहार के लोग विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों का जमानत जब्त कर देंगे। कांग्रेस की बिहार विरोधी नीतियों पर जल्द ही बिहार के लोग बड़ा फैसला सुनाने वाले हैं।
