कांग्रेस ने पटना के विभिन्न स्थानों पर लगाया पोस्टर ‘हमारा संकल्प विकसित बिहार’
पटना।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार प्रदेश कांग्रेस के द्वारा बिहार क्रांति महासम्मेलन का आगाज हो चुका है।इधर कांग्रेस के द्वारा राजधानी की सड़कों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से भी केंद्र तथा राज्य सरकार पर राजनीतिक आक्रमण जारी है।राजधानी पटना के प्रमुख स्थानों पर कांग्रेस ने संकल्प 2020 का होर्डिंग लगा दिया है।कांग्रेस के द्वारा लगाए गए पोस्टर में ‘हमारा संकल्प विकसित बिहार’ का नारा बुलंद किया गया है।पोस्टर में राहुल गांधी की बड़ी तस्वीर लगी हुई है।संकल्प 2020 के तहत समान शिक्षा,समान स्वास्थ्य,युवाओं को रोजगार,समान काम समान वेतन तथा सभी पंचायतों में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट का उल्लेख किया गया है।पार्टी के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय तथा ई. वेंकटेश रमन के द्वारा राजधानी के प्रमुख चौक- चौराहों पर यह पोस्टर लगाया गया है।इस पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस ने आम जनता को ‘पांच साल पांच संकल्प’ का नारा दिया है।राजधानी पटना के आयकर गोलंबर,बेली रोड तथा बोरिंग रोड में लगे इन पोस्टरों के माध्यम से कांग्रेस ने आम जनों को जागरूक किया है।कांग्रेस के पोस्टरों को लेकर राजधानी में आम जनता के बीच कौतूहल देखने को मिला।


