कांग्रेस के रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का डिजिटल बैठक संपन्न, कोरोना राहत कार्य को लेकर बिहार कांग्रेस के रिसर्च विभाग की सराहना

पटना बिहार प्रदेश कांग्रेस के रिसर्च विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की डिजिटल बैठक ज़ूम एप पर आयोजित की गई थी।इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेश रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य राजीव गौड़ा ने किया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में पार्टी के रिसर्च विभाग के द्वारा किए गए कार्यों का आंकलन एवं आने वाले राज्यों के चुनाव मे रिसर्च डिपार्टमेंट के द्वारा दिये जाने वाले योगदान से संबंधित था।इस अवसर पर बोलते हुए डा. राजीव गौडा ने कहा कि आज पूरे देश में रिसर्च विभाग की प्रासंगिकता अधिक बढ़ गई है। हम सिर्फ़ मैनिफ़ेस्टो का ही निर्माण नहीं करते बल्कि हम कांग्रेस पार्टी को समय-समय पर वैचारिक सामग्री तथा महत्वपूर्ण डाटा एवं शोध आधारित रिपोर्टस भी उपलब्ध कराते हैं।पूरे देश में इस विभाग द्वारा किए गये कार्य को आलाकमान ने भी सराहा है।

बैठक में बिहार प्रदेश रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव ने बिहार रिसर्च विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी के साथ साथ राज्य में कांग्रेस की चल रही गतिविधियों में रिसर्च डिपार्टमेंट के द्वारा दिए गए योगदान का एक पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया। कोरोना महा आपदा के दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस के रिसर्च विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना इस डिजिटल सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी लोगों ने की। इस अवसर पर बोलते हुए आनंद माधव ने कहा कि कोविड 19 जहां एक ओर मानवता के लिये ख़तरा एवं चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ यह एक अवसर भी है। प्रदेश कांग्रेस से रिसर्च विभाग के प्रमुख आनंद माधव ने कहा कि हमें इस चुनौती को भी अवसर में बदलने की आवश्यकता है।
इस बैठक का संचालन हर्षवर्धन श्याम राष्ट्रीय सह सचिव, लेनी जाधव एवं अमोल देशमुख राष्ट्रीय समन्वयक ने किया।बैठक को राज्य सभा सदस्य, एवं गुजरात रिसर्च विभाग की अध्यक्ष, सुश्री एमी यागनिक, रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय सचिव राणजीत मुखर्जी ने भी संबोधित किया।इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अतिरिक्त देशभर के राज्यों के चेयरमैन एवं सचिव भी उपस्थित थे। बिहार से रिसर्च डिपार्टमेंट के चेयरमैन श्री आनंद माधव के अतिरिक्त प्रदेश सचिव सौरव कुमार सिन्हा , राज्य समन्वयक पंकज यादव , असफर अहमद एवं राजेश कुमार निराला ने भी भाग लिया।