PATNA : बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका PM मोदी का पुतला

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। फुलवारी शरीफ प्रखंड में शनिवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी तथा फुलवारीशरीफ प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन का जुलूस निकाला गया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के समीप आकर विरोध मार्च की समाप्ति के उपरांत प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। डॉ. शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जीवन त्रस्त है, गरीबों के निवाले छीने जा रहे हैं, लोग भुखमरी के शिकार होने पर हैं, अगर महंगाई पर रोक नहीं लगाई गई तो आगे बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन होगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिलदेव यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।
कार्यक्रम में सहाब मालिक, संजीव कर्मबीर, नजमुल हसन नजमीवी, सत्येंद्र पासवान, रिपुदहन शर्मा, अलाउद्दीन बबलू, मोहम्मद इदरीश, नोमान मलिक मोहम्मद गुड्डू आदि उपस्थित थे।

You may have missed