कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर हमला, कहा- अपने रिश्तेदारों के साथ ही घरेलू सहायकों को भी बांट रहे ठेके, भाजपा कोटे के मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े

पटना। बिहार कांग्रेस ने बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने अपने बयान में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उपमुख्यमंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपए के ठेके अपने परिजनों को दिलवाया है। नल-जल योजना के तहत कटिहार में उन्होंने अपनी पुत्रवधू पूजा कुमारी को बड़ा ठेका दिलवाया है। पूजा कुमारी पीएचईडी में निबंधित ठेकेदार हैं और उनका पता जेबी निकेतन, मिरचाईबाड़ी चौक, कटिहार दर्ज है। यह वही घर है जो उपमुख्यमंत्री के स्थाई निवास के तौर पर दर्ज है। पूजा कुमारी की कंपनी को एक करोड़ 60 लाख का ठेका मिला है। इसके अलावा दीप किरण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को 3 करोड़ 60 लाख का ठेका मिला है। इस कंपनी के डायरेक्टर तारकिशोर प्रसाद के सगे साले प्रदीप कुमार भगत और सलहज किरण भगत हैं।
श्री तिवारी ने आरोप लगाया है कि ठेके सिर्फ नाते-रिश्तेदारों को ही नहीं मिले बल्कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर रहकर घरेलू कामकाज देखने वाले उनके घरेलू सहायकों की कंपनी को भी मिले हैं। जीवन श्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. को नल-जल योजना के तहत कटिहार जिले का सबसे बड़ा ठेका मिला है। यह ठेका 48 करोड़ रुपए का है। यह कंपनी तारकिशोर प्रसाद के घरेलू सहायक प्रशांत चंद्र जायसवाल, ललित किशोर प्रसाद और संतोष कुमार की है। अभी तक कुल 53 करोड़ के ठेकों का पता चल पाया है, जो उपमुख्यमंत्री की पुत्रवधू, साले और घरेलू सहायकों को मिला है। ऐसे अभी और कई ठेके हैं, जो इनके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पर हैं।
उन्होंने कहा कि जिस किसी दिन ठेका-पट्टा आवंटन की जांच हो गई, उस दिन यह साफ हो जाएगा कि बिहार में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार नीतीश सरकार रही है और भाजपा कोटे के मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।

You may have missed