September 14, 2025

PATNA : निलेश मुखिया हत्याकांड में नामजद आरोपियों के घर की हुई कुर्की जब्ती की कार्रवाई

पटना। राजधानी पटना का चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की जब्ती का कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी पप्पू, धप्पू और गोरख राय के घर की कुर्की जब्ती का वारंट कोर्ट से मंगलवार को ले ली थी। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का अंतिम मौके दिए था। इसके बावजूद आरोपियों ने आत्मसमर्पण नही करने के कारण पुलिस ने आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती का कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले 45 दिनों से तीनों आरोपी फरार चल रहे है। पटना पुलिस दीघा और पाटलिपुत्र इलाके में कुर्की की कार्रवाई कर रही है। साथ ही फरार चल रहे हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। मंगलवार को कोर्ट से इजाजत के बाद पुलिस की कर्रवाई जारी है। इसके पहले पुलिस ने आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया था, लेकिन तीनों आरोपियों में से किसी ने भी अब तक सरेंड नहीं किया है। 31 जुलाई को निलेश मुखिया को अपराधियों ने कुर्जी मोड़ पर गोली मार दी थी। इसके बाद निलेश को पाटलिपुत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए 7 अगस्त को दिल्ली एम्स ले जाया गया। एम्स में ही 23 अगस्त को उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने 14 अगस्त को शूटर राजा के साथ लाइनर शाहनवाज को गिरफ्तार किया। इस दोनों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो शूटर क्यास खान और उसके भाई मो. इमरान उर्फ लल्लू को 9 सितंबर को जेपी गंगा पथ से उठाया। दोनों भाई सुल्तानगंज थाना के कर्बला रोड के रहने वाले हैं।

You may have missed