संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस आज : राहुल गांधी करेंगे शुरुआत, भाजपा विपक्ष पर बोलेगी हमला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा से दिल्ली सर्विस बिल पास करा लिया है। वही आज यानि मंगलवार से विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बता दे की केंद्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। वही लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी, जो शाम 7 बजे तक चलेगी। वही चर्चा की शुरुवात कांग्रेस नेता राहुल गाँधी कर सकते है। हालांकि, संख्याबल की दृष्टि से सरकार को कोई खतरा नहीं है, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा चुनावी होगी, क्यों कि आम चुनाव कुछ महीनों बाद ही होने वाला है। वही राहुल गांधी के सदन में होने पर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को बहुत आक्रामकता के साथ उठाएगी। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी निश्चित रूप से बड़े नेता के रूप में उभर कर आ रहे हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में कई बड़े क्षेत्रीय नेता मौजूद हैं। उनका प्रदर्शन भी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिखाई देगा। वही सरकार विपक्ष पर हमले के साथ अपनी उपलब्धियां गिनाएगी। वहीं, विपक्ष सरकार की खामियां गिना कर उसे कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रस्ताव पेश करने वाले गौरव गोगोई आसन से अपनी जगह राहुल गांधी को चर्चा की शुरुआत करने देने का अनुरोध करेंगे। वही सरकार की ओर से कम से कम 10 सांसद चर्चा में भाग लेंगे। इन सांसदों को क्षेत्र विशेष की उपलब्धियां गिनाने का निर्देश दिया गया है
वही मोदी सरकार के अलग-अलग क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाएंगे तो विपक्ष के नेता मुख्य रूप से मणिपुर हिंसा के बहाने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा, महंगाई ,केंद्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल, विपक्षशासित राज्यों में राज्यपालों की राज्य सरकारों के खिलाफ नकारात्मक रवैया और देश में सांप्रदायिक सद्भाव के कथित तौर पर लगातार खराब होने के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। हालांकि, पीएम मोदी इस अविश्वास प्रस्ताव का जबाव 10 अगस्त को देंगे।
