October 28, 2025

CM नीतीश ने भ्रष्टाचार से किया समझौता, 17 वर्षों से जदयू के पास रहते शिक्षा विभाग में हुए घोटाले पर बोले सुशील मोदी

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 17 साल से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के पास शिक्षा विभाग के रहते इसमें जो घोटाले होते रहे, उसकी पोल खुद शिक्षा विभाग के अवर प्रधान सचिव के आदेश से खुल रही है। सुशील मोदी ने आगे कहा कि राज्य के 70 हजार सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से 12 वीं तक के 20 लाख फर्जी छात्रों के नाम काटे गए, लेकिन उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिनकी मिली-भगत से इन छात्रों के नाम पर भेजी गई राशि और राशन ( मिड-डे मील) में घोटाले हुए। उन्होंने CM नीतीश पर आरोप लगते हुए कहा कि लगातार गैरहाजिर बताये गए जिन छात्र-छात्राओं के नाम काटे गए, उनमें 1.5 लाख छात्र बिहार बोर्ड की परीक्षाएं नहीं दे पाएँगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग की जिन योजनाओं का ढोल पीटते रहे, वही योजनाएँ स्कूली शिक्षा को खोखला कर लूटने के अवसर में बदल दी गईं। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से फर्जी छात्रों के नाम पर साइकिल-पोशाक, मिड-डे मील और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं की करोड़ों की राशि निगलने का घोटाला वर्षो से जारी है।

You may have missed