पूर्णिया में कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या, लूट के दौरान अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पूर्णिया। पूर्णिया में रामनवमी की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक छिनतई के बाद कंपाउंडर विजय कुमार की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शहर के के. हाट थाना क्षेत्र के कोर्ट स्टेशन रेलवे फाटक की है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा, के. हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों, प्रत्यक्षदर्शी और घर वालों से पूछताछ की और मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान बीकोठी थाना क्षेत्र के निपानिया गांव निवासी महेंद्र यादव के बेटे के रूप में हुई है। महेंद्र, लाइन बाजार स्थित पैथोलॉजी में बतौर कंपाउंडर काम किया था। इसके साथ ही वह रनिंग का प्रैक्टिस करता था। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय शंभू कुमार ने बताया कि विजय कुमार के.हाट थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर वार्ड नंबर 17 में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। वो लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी में कंपाउंड के तौर पर काम करता था। वो रोजाना की तरह रविवार को पैथोलॉजी का काम खत्म कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में शहर के के. हाट थाना क्षेत्र के कोर्ट स्टेशन रेलवे फाटक के पास अंधेरे और सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर तीन बदमाशों ने उसे रुकवाया और फिर पिस्टल के बल पर पल्सर बाइक की छिनतई कर ली। छिनतई के बाद इनमें से एक बदमाशों ने पिस्टल निकाल एक गोली सीधे युवक के सीने में मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश पल्सर बाइक लेकर भाग निकले। शहर के के. हाट थाना क्षेत्र के कोर्ट स्टेशन रेलवे फाटक के पास 4 साल पहले भी सौरभ यादव नाम के एक शख्स की पीट पीटकर हत्या की गई थी। छिनतई के बाद बदमाश मौके से भाग निकले थे। वारदात के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोग विजय को लेकर जीएमसीएच पूर्णिया पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच चुके हैं। वारदात के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। इस मामले में सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही वो दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे थे। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया है।
