PATNA : पालीगंज में सड़क दुर्घटना में गई कंपाउंडर की जान, घर जाते समय सीमेंट मिक्सर मशीन से बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

पालीगंज। पटना के पालीगंज में अपनी क्लीनिक बंद कर घर लौट रहे कंपाउंडर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मिक्सचर मशीन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात सिकंदरपुर निवासी दीनबंधु 45 वर्ष अपनी क्लीनिक बंद करके फतेहपुर से अपने घर सिकंदरपुर लौट रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही मिक्सर मशीन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने के बाद दीनबंधु अपनी मोटरसाइकिल से दूर जा गिरे। उनके सर में गहरी चोट लगी और वे खून से लथपथ सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। इस बीच मिक्सचर मशीन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर गांव के लोग वहां जमा हो गए। आसपास के लोगों ने बताया कि दीनबंधु गांव में अपने क्लीनिक चलाते थे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में दीनबंधु डॉक्टर साहब के नाम से मशहूर थे और किसी भी छोटी मोटी इलाज के लिए वह गांव में लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराते थे। लोगों ने बताया कि ग्रामीणों के बीच चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के कारण लोग उन्हें डॉक्टर साहब के नाम से जानते थे । अचानक सड़क दुर्घटना में डॉक्टर साहब की मौत की सूचना मिलते हैं ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और लोगों ने इसकी सूचना पालीगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही पालीगंज के पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीनबंधु को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पालीगंज थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मिक्सचर मशीन को जप्त कर लिया गया है और मृतक दीनबंधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।