मुजफ्फरपुर में लोजपा सांसद वीणा देवी के पति के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद, सात अक्टूबर को होगी सुनवाई, जाने क्या है मामला

मुजफ्फरपुर । पूर्व एमएलसी व लोजपा सांसद वीणा देवी के पति दिनेश सिंह के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। सदर थाना के पताही टोले पताही जगन्नाथ के संजीव कुमार राजन ने परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट में सात अक्टूबर को मामले की सुनवाई होगी।

इसमें कहा गया है कि पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह ने बीबीगंज स्थित खरीद वाली जमीन बेचने का प्रस्ताव अपने सहयोगी सत्येंद्र प्रसाद के माध्यम से उसके समक्ष रखा है।
इसकी कीमत 21 लाख रुपये तय की गई है।उसने स्टेट बैंक से जून 2013 में कई किस्तों में 10 लाख रुपये भुगतान किया। शेष 11 लाख रुपये देने पर एक माह के अंदर जमीन रजिस्ट्री करने की सहमति बनी।
इसके बाद जब भी शेष राशि लेकर जमीन रजिस्ट्री करने का आग्रह किया तो टाल-मटोल करने लगे, अधिक समय बीतने के बाद जब उसने उन्हें नोटिस भेजा तो समय की कमी बताते हुए एक साल के अंदर जमीन रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की गई और न ही 10 लाख रुपये ही लौटाया है। वहीं पूर्व एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह का कहना है कि इस परिवाद की कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर गलत आरोप लगाया गया है। इस मामले से उनको कुछ लेना-देना नहीं है। कोर्ट अगर नोटिस देगा तो उसका जवाब दिया जाएगा।