PATNA : एडीएम केके सिंह पर दानापुर व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर, 29 अगस्त को होगी सुनवाई

दानापुर। शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज से खफा एक व्यक्ति ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ दानापुर व्यवहार न्यायालय में अभियोग पत्र दायर किया है। अधिवक्ता गुरु दयाल सिंह ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बिहटा थाना के बिशम्भरपुर निवासी कमलेश कुमार पाण्डेय ने पटना ला इन आडर के एडीएम केके सिंह के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया है। बताया है कि 22 अगस्त को एडीएम केके सिंह ने पटना डाकबंगला के पास एक शिक्षक अभ्यर्थी को लाठी से पीटने के दौरान अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगे को देखकर भी कोई प्रवाह नहीं किए और अंधाधुंध लाठी बरसाते रहे। इस तरह लोक सेवक केके सिंह के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के अपराधिक की श्रेणी में है। उनके खिलाफ आईपीसी 166,153B बनता है। जिसको देखते हुए अभियोग पत्र 1080/22 दायर किया है। कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बिहटा थाना भी गया था लेकिन बिहटा थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करने के बजाय कहा कि यह मामला न्यायालय में ले जाइए तब जाकर आज उन्होंने परिवार पत्र दाखिल कराया। सुनवाई की तिथि 29 अगस्त को मुकर्रर की गई है। इस आशय की जानकारी दानापुर अधिवक्ता गुरु दयाल सिंह ने दी है।

About Post Author

You may have missed