PATNA : पालीगंज में काउंटिंग के दौरान हंगामा, पुलिस ने बरसाए डंडे

पालीगंज। शुक्रवार को पटना के खिरीमोड़ थाना के पास आईटीआई में चल रहे पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ लोगों ने पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के साथ हाथापाई भी किया। जिसे देख पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर डंडे बरसाते हुए खदेड़ दिया।
इस दौरान हंगामा कर रहे लोग पुलिस से भी उलझ गये और रोड़ेबाजी करने लगे। जिसे शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान कई बाइके भी क्षतिग्रस्त हो गयी। दर्जनों कुर्सियां तोड़ी गयी। हंगामा होने के कारण की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है।
