बिहार सरकार शहरों के साथ गांवों के विकास के लिए संकल्पित : मंत्री

- जदयू के जनसुनवाई में कार्यकर्ताओं की समस्याओं का हुआ समाधान, सरकार के दो मंत्री हुए शामिल
पटना। जदयू कार्यालय में बुधवार को आयेजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार शामिल हुए। मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हर खेत तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा और जमीन संबंधी मामलों के अलावा अन्य विभागों से जुड़े मामले भी आये। जिस पर संबंधित अधिकारियों को विधि सम्मत कारवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास के लिए संकल्पित है और इस दिशा में लगातार काम हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सात निश्चय-2 के तहत तेजी से काम करना है। उसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की समस्या का हल हो जाए, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचे। खेतों में परंपरागत तरीके से पानी पहुंचाने के साथ-साथ चेक डैम का निर्माण, नदी में गाद की सफाई, पईन की उड़ाही, तालाब-पोखर-आहर का सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है। सिंचाई के लिए किसानों को ट्यूबवेल और उसके लिए बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है ताकि हर खेत तक पानी पहुंच जाए और राज्य के किसान खुशहाल हों।
कुछ कांडों में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत
वहीं मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की शिकायत थी कि कुछ कांडों में पुलिस कारवाई नहीं कर रही है। जिसको लेकर संबंधित जिलों के एसपी से बात कर मामलों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं निबंधन से संबंधित कुछ मामले भी आये थे, जिनका तत्काल समाधान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
