पटना में 10 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गांव के युवकों पर हत्या आरोप
पटना। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गई है। परिजनों ने गांव के युवकों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान गंज पर गांव के आदित्य कुमार(10) के तौर पर हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्र की हत्या की सूचना मिली थी। गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिवार के लोगों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले गांव में आपसी विवाद को लेकर युवकों के बीच मारपीट हुई थी। इसी आक्रोश में आदित्य कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।


