September 16, 2025

पटना पुलिस की सराहनीय कार्य, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 100 लोगों को लौटाया उनका खोया मोबाइल

पटना। पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए 100 मोबाइल को बरामद कर पीड़ितों को लौटाया है। वही लोगों के हाथ में मोबाइल मिलते ही चेहरे पर खुशी दिखने लगी। वहीं सिटी SP मध्य वैभव शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पटना के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर पटना पुलिस के द्वारा मोबाइल को बरामद किया गया है और पीड़ितों से संपर्क कर मोबाइल लौटाने का काम किया गया है। वही इस मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है कि चोरी और छिनतई की मोबाइल किन दुकानदार को बेचा है ताकि और लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। बता दे की ऑपरेशन मुस्कान के तहत पहले चरण में 25 मोबाइल लौटाया गया था। जहां आज दूसरे चरण में 100 पीड़ितों को मोबाइल लौटाया गया है। वही पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के लौटाए गए मोबाइल से पुलिस के प्रति पब्लिक में एक बेहतर संदेश जाएगा और इसी तरह आगे भी कार्य किया जाएगा और आज पीड़ितों का मोबाइल मिलने से चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।

वहीं मोबाइल की बरामदगी के बाद पीड़ितों में भी काफी खुशी देखी गई। जहां पटना पुलिस को धन्यवाद करते हुए कहा है कि 4 माह पूर्व मोबाइल गिर गया था। पटना पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। क्योंकि मोबाइल गुम हो जाने के बाद आस खत्म हो गई थी कि अब मोबाइल मिलेगा भी। लेकिन, पटना पुलिस ने मेरे मोबाइल को लौटा दिया। इसके लिए पटना पुलिस को धन्यवाद है। वहीं दूसरे पीड़ित ने बताया कि 1 माह पूर्व मोबाइल मेरा गुम हो गया था। आज पुलिस के यहां से फोन आया कि आपका मोबाइल बरामद कर लिया गया है। जो संभव नहीं था उसे पुलिस ने संभव कर दिखाया है। इसके लिए पटना पुलिस को धन्यवाद है। वहीं DSP सुरेश प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के पीड़ितों का मोबाइल ढूंढ निकाला है। ये पटना पुलिस के लिए सराहनीय कार्य है। इसके लिए पटना पुलिस को धन्यवाद देता हूँ। इससे जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास कायम होगा।

You may have missed