November 16, 2025

भागलपुर : एनएच-31 के पास टैंकर व ऑटो में टक्कर, दो लोगों की मौत व एक की हालत गंभीर

नारायणपुर (भागलपुर)। भवानीपुर ओपी क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के पास एनएच 31 पर शुक्रवार को हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान नवगछिया के तीनटंगा करारी के मिथिलेश पासवान व दूसरे की पहचान नहीं हुई है।

बता दें कि एनएच पर सुबह टैंकर और ऑटो में टक्कर हो गई। ट्रक नवगछिया से खगड़िया की ओर जा रहा था और आॅटो खगड़िया से नवगछिया की ओर जा रहा था। जिस दौरान हादसा हुआ उस समय ऑटो पर तीन लोग सवार थे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार होकर नवगछिया के तीनटंगा करारी के मिथिलेश पासवान बड़ी पैंकात से लौट रहे थे। बड़ी पैंकात में उनके साढ़ू का घर है। वह किसी काम के सिलसिले में वहां गए थे। काम पूरा होने के बाद वह वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी को लेकर वहां से भागने लगा। इसी दौरान वहां पर मौजूद एक युवक ने बाइक से पीछा किया। उसके साथ और भी कई लोग टैंकर का पीछा करने लगे। थोड़ी दूर जाने के बाद उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

भवानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही टैंकर और ऑटो को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। वहीं, हादसे के बाद करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रही। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे परिचालन सामान्य हो गया।

You may have missed