October 28, 2025

पटना में नगर निगम के कचरा वाहन और टोटो की टक्कर, हादसे में तीन की मौत

पटना। राजधानी पटना में गुरुवार देर रात नगर निगम के कचरा वाहन और एक टोटो के बीच टक्कर होने से जबरदस्त हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात बाईपास थाना क्षेत्र की है। देर रात मोती ढावा होटल के पास हुए इस हादसे में 7 टोटो सवार यात्री भी जख्मी हुए थे जिसमें तीन की मौत हो गई। पटनासिटी में बाईपास थाना क्षेत्र के महादेवस्थान स्तिथ मोती महल ढाबा के पास देर रात अफ़रा-तफरी का माहौल हो गया। जिससे ई-रिक्शा सवार सात लोग जख्मी हो गए। वाहनों की टक्कर में घायल यात्रियों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नालंदा की एक युवती शामिल है। वहीं दुर्घटना में दो निगम कर्मी भी जख्मी बताए जा रहे हैं। गुरुवार देर रात करीब दस बजे ई-रिक्शा पर सवार होकर आधा दर्जन से अधिक लोग चौक की ओर आ रहे थे। तभी चौक शिकारपुर से बाईपास की ओर जा रही पटना नगर निगम की गाड़ी जल्ला रोड में टकरा गई। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। बायपास पुलिस ने घायलों को एनएमसीएच पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चौक थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले सत्येंद्र राम का बेटा अमन कुमार और नालंदा के नगरनौसा के रहने वाले मनोज कुमार की बेटी काजल कुमारी की मौत हो गई। एनएमसीएच पोस्ट प्रभारी मो कलाम ने बताया कि एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा। इसमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निगम की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। घटना को लेकर बाईपास थाना प्रभारी ने बताया की हादसे वाले व्हीकल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एनएमसीएच भेजा जिसमें तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि किन परिस्थितियों में हादसा हुआ।

You may have missed