बेतिया में एसएसबी जवानों से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, सात की हालत गंभीर

बेतिया। बिहार के बेतिया में एसएसबी के जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में एसएसबी के 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ट्रक चालक भी घायल हो गया। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया है। मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग स्थित जयमंगला पुर गांव के पास का है। यह घटना घने कोहरे के कारण हुई। इधर, घटनास्थल पर शिकारपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है। ग्रामीणों ने हादसे में घायल जवानों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जवानों का उपचार चल रहा है।

You may have missed