January 29, 2026

खगड़िया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना इलाके के कैथी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ई रिक्शा सवार तीन लोगों रौंद दिया।जिसमें दो की मौत हो गई है,जबकि एक घायल हो गया है। मरने वालों में 35 साल मनमोहन है,जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।जख्मी का नाम राजा बाबू है। बताया जाता है कि तीनों बाइक पर सवार होकर सुपौल से बेगूसराय जिले के लाखो जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पलट गई।तीनों जख्मी को मौके पर मौजूद चौकीदार ने चौथम में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद ई रिक्शा से सदर अस्पताल भेज दिया।इसी दौरान रास्ते में स्कार्पियो ने ई रिक्शा सवार तीनों को रौंद दिया। मृतक मनमोहन कुर्मी बेगूसराय जिले के मंझौल का रहने वाला था,जबकि मृतक का साढू राजा बाबू घायल है, जो बेगूसराय जिले के लाखो का रहने वाला है।

You may have missed