January 31, 2026

कड़ाके की ठंड से बेहाल हुई राजधानी; शीतलहर का प्रकोप जारी, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना। बिहार कोहरे की चादर से लिपटा है। बीत कई दिनों से लोग कड़ाके की ठंड से परेशान हैं। गया, पटना समेत 10 जिलों में कड़ाके की ठंड है। सोमवार को राजधानी पटना में चौथे दिन कोल्ड-डे की स्थिति रही। यहां 50 मीटर की दृश्यता रही। मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मोतिहारी, फारबिसगंज और सुपौल में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। भागलपुर और गया में कोल्ड-डे और शीतलहर दोनों की स्थितियां रहीं। पटना के साथ छपरा में भी कोल्ड-डे बना हुआ है। कुछ ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को पटना में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन देखने को मिला है। रविवार को न्यूनतम तापमान पटना का 7.9 डिग्री था जबकि सोमवार को 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। गया में सबसे कम तापमान देखने को मिला। यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अभी दो दिन तक कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। वही बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां का तापमान कई दिनों से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रह रहा है। सोमवार को बिहार में लगातार तीसरे दिन भी ऐसा देखने को मिला। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वाल्मीकि नगर, फारबिसगंज, सुपौल, सबौर, डेहरी, मोतिहारी, शेखपुरा, सीतामढ़ी का पुपरी, नवादा, कटिहार, समस्तीपुर, सहरसा समेत कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान है। घने कोहरे का भी असर है।

You may have missed