बिहार में अगले 48 घंटे तक चलेगी शीतलहर, कोल्ड डे का अलर्ट जारी, 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

पटना। बिहार में पहली बार कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित 26 जिलों में पछुआ हवा की तेज रफ्तार से शीतलहर पड़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के प्रभाव से कनकनी के साथ ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू, हिमाचल प्रदेश और देश के अन्य पहाड़ी इलाकों से बिहार में प्रवेश कर रही है ठंडी हवाओं का असर दिख रहा है। पहाड़ी हवाओं के कारण ही कपकपाने वाली ठंड पड़ रही है।

गुरुवार को 10 से 12 किलोंमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा की वजह से पटना समेत बिहार के 26 जिलों गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में कोल्ड डे रहा। शुक्रवार और शनिवार को इन जिलों में शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस सीजन में पहली बार कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पटना का न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक गिर गया है। अब यह 9 डिग्री पहुंच गया है। 24 घंटे में पटना समेत 18 जिलों का न्यूनतम पारा 9 या इससे नीचे दर्ज किया। इनमें गोपालगंज का न्यूनतम पारा 7.4, नवादा का 7.7, औरंगाबाद का 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। भागलपुर का 10.6 तथा सहरसा का 10.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बारिश की कोई स्थिति नहीं बन रही है। सर्द पछुआ हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे कनकनी बढ़ जाएगी। इस सीजन में पहली बार कोल्ड वेव का लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सूबे में ठण्ड को लेकर 3 दिनों तक जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा। गुरुवार काे सूबे में पूसा सबसे सर्द रहा। यहां का न्यूनतम पारा 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के 18 जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री या इसके नीचे पहुच गया इस कारण ठंड का प्रभाव तेज हो गया है। सर्द हवा चलने और तेज धूप नहीं निकलने की वजह से पटना समेत बिहार के लगभग सभी जिलों का अधिकतम पारा भी कम हो गया है। पटना का अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की कमी आई है, अब यह गिरकर 18.6 पहुंच गया है।