नीलेश मुखिया के कोका कोला एजेंसी में छापा,17 बोतल शराब बरामद,सात गिरफ्तार,पत्नी है वार्ड पार्षद

बिहार में शराब बंदी कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पुलिस के द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं। राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में कोका कोला के एजेंसी,जिस के संचालक स्थानीय वार्ड पार्षद के पति तथा भाजपा नेता नीलेश मुखिया है, पर पुलिस ने छापेमारी की।तो वहां से 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया।इस दौरान नीलेश मुखिया पुलिस को चकमा देकर निकल गया।बरामद शराब के बोतलों में 100 पाइपर तथा रॉयल स्टैग के बोतल शामिल है। बताया जाता है कि शराबबंदी के पूर्व नीलेश मुखिया का शराब का कारोबार था। दीघा में शराब का दो ठेका था। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है।अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस विशेष ऑपरेशन चला रही है।इसी क्रम में दीघा थाना को सूचना मिली कि दीघा स्थित कोका कोला एजेंसी में तस्करी की शराब छुपा कर रखी गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने टीम बनाकर एजेंसी में छापेमारी की।पुलिस को 17 बोतल विदेशी शराब बरामद हुए। इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया।दीघा स्थित कोका कोला एजेंसी स्थानीय वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश यादव की बताई जाती है।नीलेश यादव पहले इस इलाके में मुखिया रह चुके हैं।बाद में पटना नगर निगम में क्षेत्र के शामिल हो जाने के बाद उन्होंने वार्ड पार्षद का चुनाव महिला आरक्षण के वजह से अपनी पत्नी को लड़ाया।जिसमें उनकी पत्नी सुचित्रा सिंह की जीत भी हुई।नीलेश मुखिया स्थानीय स्तर पर दबंग माना जाता है।पटना के कई बड़े राजनेताओं से उसके निजी संबंध है। जब नीलेश की पत्नी सुचित्रा सिंह 2017 में मेयर के चुनाव में उतरी थी। तो जदयू के एक विधान पार्षद उस के पक्ष में कैंपेनिंग कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed