December 7, 2025

PATNA : राजधानी में 8 स्थानों पर खुलेगा CNG स्टेशन, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

पटना। राजधानी पटना में प्रदूषण को कम करने के लिए कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत राजधानी पटना में सीएनजी वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच इन सीएनजी वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन का भी निर्माण ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है। इसी बीच अब राजधानी पटना के करीब 8 और स्थानों पर सीएनजी स्टेशन का निर्माण शुरू हो हो गया है। बहुत जल्दी इन 8 स्थानों पर सीएनजी स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। अभी राजधानी पटना में 12 सीएनजी स्टेशन है और अगले साल तक 6 और सीएनजी स्टेशन खुल जाएंगे।

यहां खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन

राजधानी पटना में बाढ़ जग्गू पर सीएनजी पंप है और 6 और जब वह पर सीएनजी पंप अगले साल तक खुलेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा राजधानी पटना के पटना सिटी में, दानापुर, डाक बंगला चौराहा, अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ, सगुना मोर और ट्रांसपोर्ट नगर के साथ-साथ सभी मुख्य स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खोलने का काम तेज हो चुका है।

अभी इन 12 जगहों पर है सीएनजी स्टेशन

अभी राजधानी पटना में करीब 12 जगहों पर सीएनजी पंप है जिसमे आटो केयर रुकनपुरा, बेली रोड, सिटी फ्यूल, संजीव नासरगंज दीघा, बीपीसीएल मसौढ़ी, सविता पेट्रोलियम बख्तियारपुर इसके साथ साथ गेल गैस नौबतपुर, रघुनाथ बेली रोड, बहादुरपुर, दीदारगंज, विवेक पेट्रोलियम बिहटा, सोनाली ट्रांसपोर्ट नगर और राकेश नवनीत सगुना मोड़ पर है।

You may have missed