बहन के हत्त्यारे दे रहे जान मारने की धमकी, सीएम से लगाई न्याय की गुहार

फुलवारी शरीफ । सरिस्ताबाद निवासी अशोक कुमार ने बेउर थाना पुलिस पर बदसलूकी ,पक्षपात और बहन के हत्त्यारो द्वारा केस वापस नही लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाते हूए बिहार के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। अशोक कुमार ने सीएम कार्यालय में पत्र देकर गुहार लगाई है कि जमीन विवाद में 15 मार्च को उसकी बहन डेजी कुमारी को दूसरे पक्ष के लोगो ने रॉड व खंती से मारकर बुरी तरह जखमी कर दिया था जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी। इस हत्त्याकाण्ड के नामजद हत्त्यारे खुलेआम घूमकर केस वापस लेने अन्यथा पूरे परिवार को जान से मारने को धमकी दे रहे हैं । अशोक का कहना है कि इस हत्याकांड के फरार हत्त्यारो को गिरफ्तार कराने के लिए 21 जुलाई को बेउर थाना गए तो पुलिस ने बदसलूकी करते हुए भगा दिया। उसे डर है कि पुलिस पैसे लेकर नामजदों का नाम सुपरविजन में हटा सकती है। अशोक ने आरोप लगाया है कि नामजदों में अरुण कुमार सरकारी अधिकारी है जो अपने रसूख का इस्तेमाल करके गिरफ्तारी से बच रहे हैं। इस मामले में बेउर के प्रभारी थानेदार आशुतोष ने बताया कि थाना में बदसलूकी का आरोप बेबुनियाद है और डेजी हत्त्याकाण्ड में दो लोगो को पहले ही जेल भेजा जा चूका है । पुलिस अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिके प्रयासरत है।

You may have missed