मांझी की राज्यसभा सीट की मांग पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया, बोले- मांगने वाले मांग करते रहते हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं

पटना। प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में अब सियासत गर्म हो गई हैंह। राज्यसभा की पांच सीटों में दो सीटें बीजेपी, दो जेडीयू और एक सीट आरजेडी की रही है। वही एनडीए के सहयोगी दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से राज्यसभा और विधान परिषद की एक सीट की मांग की गई है। हालांकि सीएम नीतीश ने राज्यसभा की सीटों को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। जीतनराम मांझी की तरह से एक सीट मांगे जाने के सवाल पर सीएम ने कहा की मांगने वाले मांग करते रहते हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। जिसके बाद सीएम के द्वरा दिए इस बयान से साफ हो गया है कि आने वाले समय में जेडीयू अपने कोटे की राज्यसभा और विधान परिषद की सीटों में से किसी अन्य दल को देने जा रही हैं। वही जेडीयू की तरफ से राज्यसभा सीट के लिए अनिल हेगड़े को उम्मीदवार घोषित किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के तमाम नेताओं की सहमति से उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है। जो लोग पार्टी के लिए दिन रात काम कर रहे हैं उन्हें सम्मान देने का काम किया गया है।
जीतनराम मांझी ने विधान परिषद और राज्यसभा के लिए मांगी थी एक सीट
वही इसके पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने विधान परिषद और राज्यसभा की एक सीट की मांग की थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि लोगों का काम मांगना है, लोग मांगते रहते हैं। ऐसे में सीएम के इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि आने वाले समय में जेडीयू अपने खाते की सीट किसी दूसरे दल को देने के मूड में नहीं है।

About Post Author

You may have missed