December 7, 2025

पीएम पद की दावेदारी पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, बोले- हमारी पीएम बनने की इच्छा नहीं

पटना। पीएम मटेरियल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी लेकिन इस बीच जेडीयू की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। बता दे की नीतीश कुमार सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। वो पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुझे पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है। इससे पहले भी सीएम नीतीश ने कई बार पीएम उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम आगे आने पर इसी तरह से बयान दिया था। जदयू में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान सीएम नीतीश अचानक पार्टी कार्यालय का जायजा लेने पहुंच गए। नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे भी लगाए। मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों ने सीएम नीतीश से पूछा कि विपक्ष की इच्छा है आपको पीएम बनाने की। यह सुनते ही सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये सबको छोड़ दीजिए। हम कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। जानकारी के अनुसार, जदयू के पार्टी पदाधिकारियों की आज बैठक है और कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी और फिर 4 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक है। बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत की और पूरी जानकारी ली है साथ ही दिशा निर्देश भी दिया है।

You may have missed