PATNA : आज 501 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम नीतीश, मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगा कार्यक्रम

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 501 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का लोकार्पण करेंगे। इस आधुनिक एंबुलेंस में 275 उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस और 226 बुनियादी जीवन रक्षक एंबुलेंस शामिल है। राज सरकार ने आधुनिक एंबुलेंस की खरीद इमरजेंसी कोविड-19 पैकेज 02 के तहत की है। इस के तहत कुल 1000 एंबुलेंस की खरीद की जानी है। सरकार ने ये एंबुलेंस सेवा सभी जिला और प्रखंड मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को सीएम नीतीश आज हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों में रवाना करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

वही लोकार्पण के बाद बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस सभी जिले में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके साथ ही कुल 1000 नई एंबुलेंस की खरीद करनी है। जिसे 102 के माध्यम से संचालित किया जाएगा। केंद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत अब तक प्रदेश को 500 से अधिक एडवांस्ड और बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस उपलब्ध हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed