December 9, 2025

शराब से कितनी मौतों के बाद मुंह खोलेंगे सीएम नीतीश : राजेश राठौड़

पटना। बिहार के बक्सर जिले के अमसारी गांव में जहरीली शराब से हुई छह मौतों को लेकर कांग्रेस के मीडिया विभाग चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर शराबबंदी के दौरान कितनी मौतों के बाद नीतीश कुमार की नींद खुलेगी। बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं, वह भी तब जब राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी तुगलकी फरमान के कारण सबसे ज्यादा वहीं लोग प्रभावित हो रहे हैं, जिनके भलाई के नाम पर यह कानून लाएं थे।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि नीतीश कुमार को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि उनकी सरकार और प्रशासनिक अमला शराबबंदी कानून को लागू नहीं कर सकने की स्थिति में है और न ही जहरीली शराब के निर्माण को रोकने में सक्षम है।

You may have missed