आज से फिर समाज सुधार यात्रा पर निकलेगें CM नीतीश, भागलपुर में जीविका दीदियों से करेगें संवाद

भागलपुर। सीएम नीतीश कुमार आज फिर से अपने समाज सुधार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके तहत वह आज भागलपुर आयेंगे। बता दे की भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में समाज सुधार अभियान के तहत जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। इसको लेकर भागलपुर के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंत्री रामसूरत राय दो दिन पहले से भागलपुर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा हैं की सीएम नीतीश आज जीविका दीदी से संवाद करेंगे। जीविका दीदियों की ओर से स्वागत गान भी प्रस्तुत की जाएगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कई मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में जीविका व किलकारी के द्वारा स्टाल लगाया जाएगा। साथ ही किलकारी के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री जीविका दीदियों को कुछ तालाबों की सौगात देंगे। वही मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा स्थल पर आने वाले लोगों को मास्क दिए जाएंगे साथ ही सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है और थर्मल स्कैनिग भी की जाएगी। चिकित्सक दल का भी गठन किया गया है जो वीआइपी मंच के पीछे रहेंगे। इसके अलावा जीविका दीदी जिस प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगी वहां तीन चिकित्सकों को रखा जाएगा। इन चिकित्सकों में डॉ अमित कुमार, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ नीरज कुमार गुप्ता और अशोक कुमार मंडल रहेंगे।