दिल्ली की गलियों में पैदल नजर आए सीएम नीतीश, देखकर लोग हुए हैरान

पटना। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ अभी से ही माहौल तैयार हो रहा है। देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन में नीतीश कुमार ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की। दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से मिलन के क्रम में आज सबसे पहले सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की। इस दौरान सीएम नीतीश दिल्ली की गलियों में कुछ दूर तक पैदल ही चले। अपनी गलियों को बिहार के सीएम को इस तरह पैदल चलते देख लोग हैरान रह गए। दरअसल दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान सीएम नीतीश सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश लक्ष्मी नगर मेट्रो के पास अपने काफिले से उतरे और वहां से पैदल ही गलियों से होते हुए सीपीआई एमएल के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गलियों में पैदल चलते देख इलाके के लोग भी हैरान रह गए।

बुधवार को सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात करने के बाद सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3:30 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं। वहीं शाम 5:15 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से से मुलाकात की। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मिले। वहीं दिल्ली में अखिलेश यादव, सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और बीजेपी के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई।

About Post Author

You may have missed