December 24, 2025

बख्तियारपुर पहुंचकर सीएम नीतीश ने किया मतदान, जल्द दिल्ली होंगे रवाना

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए मतदान शुरु हो गया है। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरु हो गई है। पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर कर रही है। 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें आरा, बक्सर, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद, पटना साहिब, पाटलिपुत्र और सासाराम शामिल हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जन्मस्थान बख्तियारपुर पहुंचे। जहां सीएम ने मतदान किया है। सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बूथ संख्या 236 पर मतदान किया है। सीएम नीतीश पटना से 10 बजे बख्तियारपुर के लिए रवाना हुए हैं। वहीं मतदान के बाद वो वापस पटना के लिए सड़क मार्ग से निकल चुके हैं। बता दें कि, बख्तियारपुर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में शामिल है। वहीं पटना पहुंचने के बाद सीएम नीतीश दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके पहले सीएम नीतीश ट्रेन से बख्तियापुर मतदान के लिए जाते थे हालांकि इस बार सीएम नीतीश सड़क मार्ग से बख्तियारपुर के लिए रवाना होंगे। मालूम हो कि, अंतिम चरण में बिहार के 8, पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9,  ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक सीट पर भी मतदान हो रहा है।

You may have missed