उपेंद्र कुशवाहा से सीएम नीतीश ने झाड़ा पल्ला, कहा- वह जो बोल रहे है, उन्हीं का सुनिए और छापिए

पटना। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जो जितना बड़ा नेता, वो उतना बीजेपी से नजदीक है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं जदयू में इस बयान को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए कि आखिर उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी में किन बड़े नेताओं की बात कर रहे हैं। इस बीच उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। सीएम नीतीश ने साफ कहा कि वह क्या बोलना चाहते थे, यह बात मुझसे ज्यादा वह ही बेहतर तरीके से बता सकते हैं। बता दे की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर कहा कि वह क्या बोलना चाहते थे, यह बात मुझसे ज्यादा वह ही बेहतर तरीके से बता सकते हैं। सीएम ने कहा कि आखिर किन बड़े नेताओं की वह बात कर रहे हैं, यह उपेंद्र कुशवाहा ही बेहतर तरीके सब सकते हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोग इन सब चीजों को नहीं देखते हैं, उपेंद्र कुशवाहा को जो मन करे वह बोलें, उन्हीं का सुनिए और छापिए।

बता दें कि इसके पहले रविवार को दिल्ली से लौटते ही बीजेपी से नजदीकियों की अटकलों पर जवाब देते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ज्यादा बीजेपी के संपर्क में है। उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जेडीयू में उनसे बड़े पद पर सिर्फ नीतीश कुमार और ललन सिंह ही हैं। पटना एयरपोर्ट पर कहा कि हमारी पार्टी ही दो-तीन बार भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में गई और फिर संपर्क से हट गई। पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से जो आवश्यक होता है, वह करती है। तो मेरे जाने पर चर्चा क्यों। इसको लेकर अब चर्चा करने का कोई फायदा नहीं हैं।

About Post Author

You may have missed