मुजफ्फरपुर में एक्शन में दिखे CM नीतीश, बोले- लड़कियों को तंग करने की आज किसी में हिम्मत नही
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार यात्रा पर निकले हुए हैं। जहां वो लोगों को बता रहे हैं कि शराब पीने से किस प्रकार की बीमारी होती है। यह कितनी बुरी चीज है। इसी क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में हैं। सीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। समाज सुधार यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर के MIT ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम ने सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर शराबबंदी के फायदे गिनाए और बताया कि यह कितना जरुरी था। जीविका समूह के योगदान की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जीविका समूह से समाज में जाग्रति आई है। जीविका से जुड़कर महिलाओं की हालत सुधरी है और घरों की माली हालत सुधरने से खुशहाली आई है।

मुजफ्फरपुर के MIT ग्राउंड में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बेटियों के उत्थान के लिए काम किया है। साइकिल-पोशाक योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बाद स्कूलों में संख्या बढ़ी है। साथ ही सीएम ने कहा कि बेटियों को कोई तंग करे आज किसी में ये हिम्मत नहीं है। हमने बेटियों के लिए बिहार में ऐसा माहौल बना दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू करने को लेकर कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने से पहले डर लगता था। उन्होंने कहा कि 2011 से ही शराब के खिलाफ अभियान चला रहे थे। 2015 में जीविका समूह की दीदियों ने हिम्मत दी जिसके बाद यह कानून लागू किया गया। सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी पर लोगों का पूरा सर्मथन मिला है। अब शाम में शराबी नहीं एक पिता और पति घर आता है।

