January 26, 2026

जनता दरबार में एक्शन में दिखे सीएम नीतीश, अधिकारियों की जमकर लगाई फटकार

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में विद्यार्थियों से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं। इनमें उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को मिलने वाले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले ऋण के साथ मैट्रिक छात्रवृति प्रोत्साहन के मामले सामने आए। इनमें खासकर स्टूडेंट कार्ड योजना की शिकायतें सुनने के बाद सीएम खासे चिंतित दिखे। काफी शिकायतें मिलने के बाद जनता दरबार में मौजूद तमाम अधिकारियों को उन्होंने तुरंत तलब कर लिया। सीएम ने अधिकारियों को इन मामलों के निष्पादन और समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सीएम नीतीश ने कहा कि जरा देखिए… स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वाला आज बहुत केस आ रहा है। इसकी पूरी समीक्षा कर लीजिए और दूसरी चीज जो है मैट्रिक प्रोत्साहन राशि वाला। इन दोनों चीजों को देख लीजिए। पहली बार हम देख रहे हैं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वाला भी आ रहा है। इसकी समीक्षा करवाना जरूरी है। सात-आठ केस आ चुके हैं। सभी केस को देख लीजिए। सुन लिए न… बता दे की जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बाहर से जो भी शिकायतकर्ता जनता दरबार में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच भी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीमित संख्या में लोगों को ही आने की अनुमति दी जा रही है।

You may have missed