December 8, 2025

CM नीतीश बोले- नीरा के व्यवसाय से लोगों की आमदनी में होगी वृद्धि, करें प्रेरित

  • समाज सुधार अभियान के अंतर्गत समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी जिले की समीक्षात्मक बैठक की

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष, समस्तीपुर में समाज सुधार अभियान के अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल के समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी जिले की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक हुई। समीक्षा के दौरान दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
ताड़ी के कारोबार से जुड़े परिवारों को नीरा उत्पादन के लिए प्रेरित करें
समीक्षा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि नीरा स्वास्थ्यवर्द्धक एवं उपयोगी पेय पदार्थ है। नीरा उत्पादन के कार्य को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। ताड़ के पेड़ से नीरा का उत्पादन होने पर ताड़ी के व्यवसाय भी रोका जा सकेगा। नीरा के व्यवसाय से लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि ताड़ के पेड़ से नीरा उत्पादन का जो कार्य करेगा उसे सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत सहायता दी जायेगी। परंपरागत रूप से ताड़ी के कारोबार से जुड़े परिवारों को नीरा उत्पादन के लिए प्रेरित करें।
अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन हेतु लगातार अभियान चलाते रहने की जरूरत है। इसके लिए सभी को सजग रहना होगा। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत करायें। इस काम के लिए जिला स्तर पर अधिकारी को जिम्मेवारी देनी होगी, जो इस अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद के निपटारे के लिए थाने के स्तर पर अधिक मामले आ रहे हैं। इसका मतलब है कि आपके प्रति लोगों का विश्वास है। समस्या के समाधान होने से लोगों में आपके प्रति और विश्वास बढ़ेगा। भूमि विवाद के निपटारे के लिए डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर सतत् निगरानी करें। एससी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में आरोप पत्र 60 दिनों के अंदर दाखिल करें ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। एससी-एसटी अधिनियम के मामलों में लंबित मुआवजा राशि का भुगतान जल्द करायें। हर घर नल का जल योजना का कार्यान्वयन ठीक ढंग से हो इस पर नजर रखें। इस संबंध में जो भी जनप्रतिनिधि कोई शिकायत करते हैं तो उसकी जांच कर समाधान करायें।


अधिकारियों को निर्देश
समीक्षा बैठक में समस्तीपुर दरभंगा एवं मधुबनी जिले के विधायक एवं विधान पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र समस्याएं रखीं, जिसका त्वरित निष्पादन करने का सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, सम्राट चौधरी, सुनील कुमार, संजय कुमार झा, रामप्रीत पासवान, जिवेश कुमार, शीला कुमारी, मदन सहनी समेत सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल सहित संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी जिले के डीएम तथा एसएसपी, एसपी उपस्थित थे। बैठक की समाप्ति के पश्चात समस्तीपुर के डीएम ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।

You may have missed