November 14, 2025

समाज सुधार अभियान : भागलपुर में सीएम नीतीश बोले- दारू पियोगो तो मरोगो, गिनाए शराबबंदी के लाभ

भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत आज भागलपुर में सीएम नीतीश हवाई अड्डा पहुंचे। यहां उन्होने स्टॉलों का निरीक्षण किया। इसके बाद वो मंच पर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जीविका दीदियों ने गीत के माध्यम से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद कई जीविका दीदियों ने मंच शराबबंदी को लेकर व बाल विवाह प्रथा अपना अनुभव साझा किया। भागलपुर एयरपोर्ट ग्राउंड में जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी की उपलब्धियां गिनाई।

शराब के कारण कई घर बर्बाद हुए, शराबबंदी से परिवारों में खुशियां लौटी : CM नीतीश

भागलपुर में जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने नशामुक्ति के फायदे गिनाते हुए कहा कि 2015 के चुनाव में जीविका दीदियों ने शराबबंदी की मांग की थी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने शराबबंदी के फायदे बताए। शराब पीने से कई घर बर्बाद हो रहे थे। सीएम ने कहा कि शराबबंदी से परिवारों में खुशियां लौटी है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगों ने शराब छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पहले जो बुरा लगते थे, अब वो अच्छा लगने लगे हैं।

केन्द्रीय मंत्री रहते हुए भी मैं पैदल चलता था : CM नीतीश

बिहार में शराबबंदी से पर्यटन को बढ़ावा मिला है। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर चिंतित रहते हैं। गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किया है। आज किसी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंच सकते हैं। पोशाक और साइकिल योजना से तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री रहते भी मैं पैदल चलता था। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में पहले अस्पतालों की हालत बेहद खऱाब थी, लोग इलाज के लिए नहीं जाते थे, लेकिन आज सूरत बदल गई है, डॉक्टरों की तैनाती हुई है, मेडिकल कॉलेज खुले हैं। उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट 10 लाख स्वंय सहायता समूह के गठन का टारगेट था, आज इस नेटवर्क में करोड़ों लोग जुड़ गए हैं, आगे भी समूह का निर्माण होता जाएगा। महिलाओं की भागीदारी को लेकर सीएम ने कहा कि सरकारी सेवा में महिलाओं को आरक्षण मिला, पुलिस विभाग में महिलाओं को पूरा आरक्षण मिला, पंचायत राज व्यवस्था में भी महिलाओं को भागीदारी मिली है।

सीएम नीतीश ने लोगो को किया सावधान, कहा- दारू पियोगो तो मरोगो

भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को 5 लाख तक का अनुदान मिलेगा, फिर टैक्स फ्री पूंजीगत मदद दी जाएगी, ये योजना हर वर्ग के लिए है। दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर उन्होंने कहा कि जो दहेज ले, ऐसे लोगों की शादी में शिरकत न करें। दहेज प्रथा के खिलाफ लगातार अभियान चलाएं। साथ ही सीएम ने शराब पीने वालों को सावधान करते हुए कहा कि दारू पियोगो तो मरोगो।

You may have missed