समाज सुधार अभियान : CM नीतीश ने समस्तीपुर में अधिकारी को मंच से फटकारा, बोले- आप लोग सिर्फ अपनी बात कीजिएगा या फिर मेरी भी बात सुनिएगा
समस्तीपुर। समाज सुधार अभियान के तहत सीएम आज समस्तीपुर में हैं। जिले के पटेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया। संबोधन भाषण के दौरान जब मंच पर बैठे अधिकारी बातचीत में मशगूल दिखे तो तुरंत उन्हें डांट पिला दी। उन्होंने माइक से ही कहा कि आप लोग सिर्फ अपनी बात कीजिएगा या फिर मेरी भी बात सुनिएगा। सीएम ने मंच से कहा कि जरा सुन रहे हैं मेरी बात की नहीं कि आपसे में बात कर रहे हैं।आपस में बात कर रहे है या फिर मेरा बतवा सुन रहे हैं। हम कह रहे हैं आपको एकदम बिलकुल बना लीजिए, ताड़ी का उत्पादन को छोड़कर जो नीरा का उत्पादन करेगा उसके परिवार को सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत 1 लाख रूपया का मदद करने का निर्णय कर लीजिए।

सीएम ने कहा कि ताड़ी को छोड़कर नीरा की तरफ जाने वालों का आमदनी बढ़ेगी। आप समझ लीजिए इसके चक्कर में मत रहिए कुछ लोग बता देंते हैं कि ताड़ी वालों को पकड़ लिया जा रहा है। आपलोग ताड़ी नहीं नीरा का उत्पादन कीजिए, किसी भी तरह से गलत काम मत कीजिए। सरकार आपलोगों को सपोर्ट करेगी। समस्तीपुर के पटेल मैदान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। शराबबंदी को सफल बनाने में सभी लोग लगे हैं। सीएम ने शराब पीने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी को शराब पीने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि कभी मत पीयो शराब, पीने से मौत होगा।

