बिहार विधानसभा उपचुनाव : CM नीतीश ने तारापुर में दिलाई जंगलराज की याद, एक दिन पहले तेजस्वी ने कहा नीतीश आएंगे और पुराने दिनों की याद दिलाएंगे

तारापुर। बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए अब कुछ ही दिन रह गए हैं। 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर वोटिंग होगा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार जोरों पर है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंगलवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने तारापुर में एक बार फिर से जंगलराज की याद दिलाई और लोगों से कहा कि पुराने दिनों को भूलियेगा नहीं। याद कीजिये कि पति-पत्नी के राज में क्या हुआ था। जबकि पिछले दिन तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि कल सीएम आएंगे और पुराने दिनों की याद दिलाएंगे लेकिन आप उनके झांसे में नहीं आइयेगा।

बता दे कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “जब मौका मिला पति-पत्नी को 15 साल राज करने का तो सबसे ज्यादा व्यवसायियों और डॉक्टरों को बिहार से भागना पड़ा। ये माहौल था। कई लोग बिहार से बाहर कमाने चले गए। आपने हर बार हमपे भरोसा किया और हमने काम किया। पहले बहुत बुरा हाल था। कितने बच्चे स्कूल जा पाते थे? आज सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह की बाते की जा रही हैं। पुरानी बातों को भुलाकर नई-नई बातें कही जा रही हैं लेकिन आप पुरानी बातों को भुलाइयेगा नहीं।
इसके साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लड़कियों के लिए साइकिल योजना की शुरुआत की। एक समय तो राजधानी पटना में भी लड़कियां साइकिल चलाते नहीं दिखती थीं फिर बाद में हमने लड़कों के लिए भी साइकिल योजना की शुरुआत की। आज सरकार सबके लिए इंतजाम कर रही है। बच्चे स्कूल पढ़ने जा रहे हैं।